Lesson SKG is an initiative to educate under-privileged children, helping them with educational assets like, notebooks, pen, pencil etc. Our mission is to provide good lessons and improve learning capability and skills online and offline.
Also this website will help with many practice exercises and lessons that empower learners to study at their own.
Just explore the world of knowledge because we believe in विद्यां ददाति विनयं!
Here you can explore the basic knowledge of Hindi, Sanskrit and Vedic Maths
हिंदी में गिनती सिखने का सबसे आसान तरीका इस वेबसाइट पे बताई गई है, जिसके माध्यम से आप बहुत जल्द हिंदी के अंको को सीख सकते हैं।
एक वर्ष में बारह महीने होते हैं। प्रत्येक महीने का एक निश्चित नाम व निर्धारित कर्म होता है। हर महीने में 2 पक्ष होते हैं, जो 15-15 दिन का होता है। इन दोनों पक्षों को एक को शुल्क पक्ष और दुसरे को कृष्ण पक्ष कहा जाता हैं। हिंदी कैलेंडर का पहला महीना चैत्र होता है।
भाषा की सबसे छोटी ध्वनि को वर्ण कहते हैं। ये बोली जाने वाली ध्वनि के लिखित चिह्न हैं। वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं, जिसके और खंड न किये जा सकें।
एक सप्ताह में ७ दिन होते हैं। प्रत्येक दिन का एक निश्चित नाम व निर्धारित कर्म होता है। आइए, अब हिंदी कैलेंडर के अनुसार दिन के हिंदी नाम को जानें।
कि तथा की का प्रयोग, है तथा हैं का प्रयोग,और तथा ओर का प्रयोग, में तथा मैं का प्रयोग
संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। जैसे :- तुम , तुम्हें ,मैं , हम , तू ,वह , यह, इत्यादि।